पालीगंज विधायक संदीप सौरभ कल करेंगे दौरा, जिला स्तरीय प्रतिरोध का आह्वान

स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के धर्मपुर गांव में कुर्मी जाति से आने वाले भाकपा-माले व किसान महासभा के लोकप्रिय नेता पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद के घर में घुसकर 16 वर्षीय पोते अमित की हत्या की कड़ी निन्दा की है। 5 फरवरी की मध्य रात्रि को अपराधियों के एक ग्रुप ने घर में सोये अमित की हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही माले जिला सचिव सुरेन्द्र राम के नेतृत्व में एक जांच दल उनके घर पर पहुंचा. जानकारी मिली कि रात के अंधेरे में अपराधियों का एक ग्रुप बांस के सहारे पहले छत पर चढ़ा और फिर घर के अंदर प्रवेश कर गया. अपराधियों ने सभी लोगों के हाथ – पैर बांध दिए तथा अमित कुमार को गोली मार दी.
माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सुशासन का दंभ भरने वाली नीतीश सरकार में एक तरफ पुलिस की गुंडागर्दी चल रही है तो दूसरी ओर अपराधियों का भी मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने पीड़ित परिजन के लिए तत्काल 25 लाख रुपये मुआवजे और सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
भाकपा-माले के पालीगंज विधायक संदीप सौरभ कल घटनास्थल का दौरा करेंगे. और कल ही वहां एक प्रतिरोध मार्च भी निकाला जाएगा.