20 सूत्री कार्यक्रम की सूची में हमारे कुछ महत्वपूर्ण जिलों की हुई अनदेखी
स्टेट डेस्क/ पटना: भाकपा- माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 20 सूत्री कार्यक्रम से संबंधित लिस्ट में हमारे कामकाज के कुछ प्रमुख जिलों की अनदेखी हुई है. हमें सिवान और अरवल में उपाध्यक्ष का पद मिला है. साथ ही साथ 32 जिलों में कुल 57 सदस्यों को जगह मिली है.
हमने मांग की थी कि हमारे कामकाज के महत्वपूर्ण जिलों भोजपुर, रोहतास, जहानाबाद और पटना में भी उपाध्यक्ष का पद दिया जाए. साथ ही 32 की बजाय हमने 34 जिलों में कुल 63 सदस्यों की लिस्ट भी दी थी, लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यहां तक कि सरकार की पहली लिस्ट में कैमूर जिले में हमें उपाध्यक्ष के पद का प्रस्ताव था, जिसे अंतिम सूची से हटा दिया गया.
हमारा मानना है कि बिहार में सरकार के संचालन व प्रदर्शन को बेहतर बनाने और बिहार से ही शुरू होने वाले इंडिया गठबंधन को और मजबूत बनाने के लिए आपसी संवाद और तालमेल को और बेहतर बनाने की जरूरत है.