स्टेट डेस्क/पटना : विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले की तस्वीरें बीजेपी की बेचैनी बढ़ाने वाली है। पटना पहुंचते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पांव छुए और आशीर्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास , 10 सर्कुलर रोड पर हुई इस मुलाकात की तस्वीरें लोगों को भावुक कर गयी। लगा जैसे बेटी घर आयी है। सोशल मीडिया में इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल होने लगीं।
ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सीधे लालू-राबड़ी से मिलने पहुंची। घर के अंदर सब उनका इंतजार कर रहे थे। राबड़ी देवी ने फूलों से ममता का स्वागत किया। ममता ने आगे बढ़कर लालू यादव के पांव छुए तो उन्होंने माथे पर हाथ रखकर आशीष दिया। ममता लालू परिवार के लिए कपड़े भी लेकर आयीं थी। उन्होंने बारी बारी से राबड़ी, लालू और तेजस्वी को कपड़े भेंट किये।
ममता बनर्जी और लालू यादव के बीच का रिश्ता कितना गहरा है, इसका अनुमान आज की मुलाकात से लगाया जा सकता है। ममता बनर्जी को लेकर बीजेपी की ओर से किये जा रहे तंज का भी जवाब माना जा रहा है। पहले जैसी चर्चा है कि ममता बनर्जी लालू यादव की सलाह पर अमल करेंगी। उनकी बातें काटेंगी ही नहीं।
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर आज सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंचीं। शाम में ममता बनर्जी आयीं। उनके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा भी पहुंचे।