शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, मुख्यमंत्री नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : बिरसा मुण्डा जी की जयंती आज राज्य में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पटना में बिरसा मुण्डा जी की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन सिंचाई भवन के निकट 42, क्रांति मार्ग पर स्थापित बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थल पर की गई । इस असवर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिरसा मुण्डा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती – पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।