नशूर अजमल नुशी को बनाया गया संयोजक
पटना,अजित। सैयद नशूर अजमल नुशी को आल इंडिया मुस्लिम मजलिस मशावरत (रजिस्टर्ड) की बिहार शाखा का संयोजक बनाया गया है. अपने चयन के बाद नशूर अजमल ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे. इस अवसर पर आम बैठक में दिल्ली से आये सैयद तहसीन अहमद ने कहा कि मशावरत सामुदायिक संगठन है और सभी मुस्लिम संगठनों को एक मंच पर लाने की कोशिश है.तहसीन अहमद ने इस बात पर जोर दिया कि हिन्दू मुस्लिम संबंधों को प्रगाढ़ करने की ज़रूरत है.
अब्दुल वहाब ने कहा कि मशावरत बुलडोजर एक्शन और हेट स्पीच पर लीगल सेल बनाकर काम करे. मुजफ्फरपुर के क़ैसर ने कहा कि मशावरत को सर्वे कर फील्ड की जानकारी लेनी चाहिए और अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए. इकबाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल धार्मिक मामले में हस्तक्षेप है.
मोतिहारी के तनवीर अहमद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए रणनीति बनाई जानी चाहिए. दरभंगा के फ़ैयाज़ हाशमी ने कहा कि देश के चुनौतीपूर्ण हालात का मुकाबला कैसे करें, इसकी रणनीति बने. शाहिद कमाल ने कहा कि समाज की भलाई के लिए सभी समुदायों के साथ मिलकर करना चाहिए.
वरिष्ठ पत्रकार फ़ज़ल इमाम मलिक ने कहा कि मशावरत को ज़्यादा सक्रिय होने की ज़रूरत है. अध्यक्षीय भाषण में अरशद अजमल ने कहा कि मशावरत अगर काम की पहचान करे तो अच्छा रिजल्ट आएगा उन्होंने कहा कि नीति को व्यवहार में लाने की कोशिश करनी चाहिए.