स्टेट डेस्क/पटना : माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आज विजय दिवस की 166वीं वर्षगांठ के अवसर पर पटना के हार्डिंग रोड पहुंचकर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर राज्य सचिव कुणाल, रामजी राय, अमर, के डी यादव, गोपाल रविदास, महानंद सिंह, उमेश सिंह, कृष्णा अधिकारी, शिवसागर शर्मा, आर एन ठाकुर, जितेंद्र कुमार, समता राय आदि उपस्थित थे.
माले महासचिव ने इस अवसर पर कहा कि
ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ 1857 के विद्रोह के कुंवर सिंह एक महान नायक थे. उन्होंने शाहाबाद में ब्रिटिश सेना को पीछे धकेल दिया था और 23 अप्रैल, 1858 को जगदीशपुर में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. 1857 की महान उपनिवेशवाद विरोधी – सांप्रदायिकता विरोधी विरासत को सलाम करते हैं और आज की तारीख में देश के संविधान पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ़ भाजपा से देश की मुक्ति का संकल्प लेते हैं.