मोदी का तंज: ममता ने पंक्चर किया विपक्षी एकता का गुब्बारा, हवा भर रहे नीतीश!

पटना
  • प. बंगाल में कांग्रेस शून्य, इकलौता विधायक टीएमसी में शामिल
  • कांग्रेस अध्यादेश पर केजरीवाल का साथ देने को तैयार नहीं
  • यूपी के एमएलसी चुनाव में सपा को बसपा-कांग्रेस का नहीं मिला साथ

स्टेट डेस्क/पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी और कांग्रेस ने विपक्षी एकता के जिस गुब्बारे को पिन मार कर पंक्चर किया, उसमें नीतीश कुमार हवा भरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन विस्वास को टीएमसी में शामिल करा लिया। वहां क्या टीएमसी और कांग्रेस में एकता हो सकती है?

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और बसपा, दोनों दलों ने अखिलेख यादव की पार्टी का समर्थन करने से इनकार कर दिया। मोदी ने कहा कि क्या यूपी में भाजपा-विरोधी तीन बड़े दलों में नीतीश कुमार एकता करा पाएंगे? उहोंने कहा कि दिल्ली संबंधी अध्यादेश पर केजरीवाल को समर्थन देने से कांग्रेस ने इनकार कर दिया। कांग्रेस की दिल्ली और पंजाब प्रदेश ईकाई आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होने को राजी नहीं।

राहुल गांधी मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिलने का समय दिये बिना विदेश चले गये। मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार दिल्ली-पंजाब में कांग्रेस और केजरीवाल के बीच दोस्ती करा सकते हैं? उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठने और चाय पीने से विपक्षी एकता नहीं हो जाती।