Municipal Elections : बिहार में 19 शहरों में Mayor और Deputy Mayor के लिए आरक्षित सीटों की सूची जारी

पटना

Patna, Desk : राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तरह की अटकलों को समाप्त करते हुए नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के सभी पदों के लिये आरक्षण लिस्ट जारी कर दिए है। अब उम्मीदवारों की किस्मत खुल गई और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 19 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आरक्षित सीटों की सूची जारी कर दी है. 19 नगर पालिकाओं में से 7 में पुराना आरक्षण कायम रखा गया है, 12 शहरों में आरक्षण बदल दिया गया है।

राजधानी पटना में मेयर का पद सामान्य जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं डिप्टी मेयर के पद को पिछड़ी जाति की महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार की देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

मेयर पद के लिए आरक्षण :

  • पटना-अनारक्षित महिला
  • आरा-अनारक्षित महिला
  • बेगूसराय-अनारक्षित महिला
  • बेतिया-अनारक्षित महिला
  • बिहारशरीफ-पिछड़ा वर्ग
  • कटिहार-अनुसूचित जाति
  • छपरा-अनारक्षित
  • दरभंगा-अनारक्षित महिला
  • पूर्णिया-अनारक्षित
  • समस्तीपुर-अनुसूचित जाति महिला
  • सहरसा-अनारक्षित
  • सासाराम-अनारक्षित महिला
  • सीतामढ़ी-अनारक्षित
  • भागलपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
  • मुंगेर-अनारक्षित
  • मुजफ्फरपुर-पिछडा वर्ग
  • मधुबनी-अनारक्षित
  • मोतिहारी-अनारक्षित