भाजपा–नीतीश राज में न विपक्ष के विधायक सुरक्षित, न सांसद!

पटना

जदयू सांसद द्वारा पत्रकारों पर हमले की माले ने की कड़ी निंदा

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को भाजपा का खुला संरक्षण प्राप्त है, और विशेष रूप से दलित समुदाय से आने वाले जनप्रतिनिधियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।हमारी पार्टी के विधायक गोपाल रविदास पर हमले के बाद अब सांसद मनोज राम को टारगेट किया गया है।

एक तरफ महागठबंधन के जनप्रतिनिधियों पर हमले किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भागलपुर से जदयू सांसद ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार करते हुए दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया, जो घोर निंदनीय है। नीतीश कुमार के शासन में सामंती-अपराधी ताकतों का मनोबल चरम पर है। खुद मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा अब आतंक यात्रा में बदल चुकी है।

पटना रेफर किए गए कांग्रेस सांसद मनोज राम से मिलने फुलवारी विधायक कामरेड गोपाल रविदास अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले महागठबंधन के सांसदों और विधायकों पर हमले तथा उनके अपमान को बिहार की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मनुवादी ताकतों को जनता निश्चित रूप से परास्त करेगी।