डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की सियासत से निकलकर सामने आ रही है। ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है।
बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर चर्चा तेज थी। कई दिनों से चल रहा सस्पेंश आखिरकार समाप्त हो गया और दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के नए अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है और अब जेडीयू की पूरी कमान नीतीश कुमार के हाथ में आ गई है। बता दें कि ललन सिंह पर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लग रहा था। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी का नतीजा हुआ कि ललन सिंह को आखिरकार जेडीयू का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा।
आप को बता दें कि आज दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ एक ही गाड़ी से पहुंचे। इससे पहले ललन सिंह नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। उसके बाद इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब नीतीश कुमार ही जदयू की कमान संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, कि ‘चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं और नीतीश कुमार का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित करता हूं। इसके साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उन्होंने पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया।