निरहुआ बोले- इंडिया गठबंधन की बैठक पहले डिसाइड कर ले कि उनकी ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा?

पटना

विपिन कुमार। भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि पहले डिसाइड कर ले कि उनकी ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा। क्योंकि हम भाजपा के लोग पूरी तरह कंफर्म है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। निरहुआ ने कहा कि इंडिया एलियन्स पहले कंफर्म हो जाए कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा उसके बाद बात की जाएगी।

वहीं उन्होंने 92 सांसद को निलंबित किए जाने और उसके बाद दिए गए बयान की “दूसरे की भावना को आहत किया जा रहा है” इस पर उन्होंने कहा कि देश की जनता अपनाअनमोल वोट देकर उन्हें संसद में भेजती है और ये संसद में जा कर तख्ती उड़ाएंगे तो कार्रवाई तो होगी ही। संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए।

अगर आप संसद में तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेका ही जाएगा ना। वहीं विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप की विपक्ष के द्वारा गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो उनसे जवाब नहीं दिया जा रहा है इसपर निरहुआ ने कहा कि ऐसी बात नहीं है ,इसकी जांच हो रही है। जांच होने के बाद सारी रिपोर्ट सामने होगी।

जब निरहुआ से सवाल हुआ कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है तो वह राम मंदिर का बनाना है। उन्होंने कहा कि हिन्दू में पैदा होकर जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। वहीं अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव दोनों के ऊपर तंज करते हुए निरहुआ ने कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं, हिंदू होकर राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।