डेस्क। नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने शपथ दिलाई. वही बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. कुमार पहले कृषि मंत्री रह चुके हैं.
बीजेपी के कोटे से तीन नेता मंत्री बने हैं. श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. कुर्मी जाति से आते हैं और नालंता से जेडीयू के विधायक हैं. 1995 से लगातार विधायक हैं. संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली. सुमन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे हैं और विधान परिषद के सदस्य हैं. अंत में सुमित कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. सुमित राजपूत नेता नरेंद्र सिंह के बेटे हैं और चकाई से निर्दलीय विधायक हैं.