पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक संख्या दोगुनी, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

पटना

पटना, अशोक “अश्क” बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने इन दोनों रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगियों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब इन रूटों पर 16 बोगी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी।

इस फैसले का उद्देश्य इन रूटों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालना है, जहां पहले ही अधिकतम क्षमता के चलते यात्रियों को आरक्षण में दिक्कत हो रही थी। वर्तमान में, राजधानी पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच चलने वाली ट्रेन 22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया जाएगा।

पहले चरण में, पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में 16 बोगियां जोड़ दी गई है। अब यह ट्रेन पटना से लखनऊ के बीच पहले की आठ बोगियों के मुकाबले दोगुनी संख्या में यात्रियों को सवारी करा सकेगी। इस नई रैक को पटना स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है और जल्द ही इसका ट्रायल भी किया जाएगा।

दूसरे चरण में, पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक भी 16 बोगियों वाली हो जाएगी। रेलवे द्वारा इसके ट्रायल के बाद इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। दोनों रूटों पर नई 16 बोगियों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मिल सकेगी।

इसके साथ ही, यात्रियों को आरक्षण की समस्या से भी निजात मिलेगी। वहीं, जिन आठ बोगियों वाली रैक को हटाया जाएगा, उन्हें चेन्नई भेज दिया जाएगा, जहां उनका उपयोग अन्य रूटों पर किया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल बिहार के 15 जिलों से 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, या कहें तो गुजर रही हैं।

पिछले साल 12 मार्च को राजधानी पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच आठ बोगियों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया था। इसके बाद 24 दिसंबर 2023 को पटना से हावड़ा के बीच आठ बोगियों वाली वंदे भारत का संचालन शुरू हुआ था। लेकिन इन दोनों रूटों पर यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही थी, जिससे ट्रेन पर लोड बढ़ गया था।

कई बार सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता था, जिससे उनके यात्रा की योजना में परेशानी होती थी। अब रेलवे की इस पहल से यात्रियों को न केवल ज्यादा सीटें मिलेंगी, बल्कि उनकी यात्रा भी अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो सकेगी। भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।