पटना, बीपी डेस्क। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर जहां भारतीय जनता पार्टी इसे अमृत महोत्सव के रूप में बना रही है वही बिहार में प्रमुख विरोधी पार्टीयों में से एक राष्ट्रीय जनता दल केंद्र की सत्ता में सत्तारूढ़ मोदी सरकार की पोल खोलने में लगी है। सोमवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना के 2 वीरचंद पटेल पथ स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के बाहर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक पोस्टर लगाया गया।
इस पोस्टर में भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दर्शाते हुए उनके 8 सालों पर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से तंज कसा गया है। पोस्टरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे स्वरूप को आग लगे हुए पेट्रोल पंप के नोजल पर बैठा हुआ दिखाया गया है। वही दूसरी तरफ भारत के गृह मंत्री अमित शाह के तस्वीर को प्रधानमंत्री मोदी से तिगुन्ने आकार में बाय साइड दिखाया गया है।
पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है मुझे कसम है इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा। और उसके बाद हाथों से इशारा करते हुए भारत में आखिर किन किन चीजों का प्राइवेट ट्यूशन हुआ है उनको दर्शाया गया है। पहले नंबर पर भारत दूर संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनल ) बिक गया। दूसरे नंबर पर रेलवे बिक गया। तीसरे नंबर पर लाल किला बिक गया। चौथे नंबर पर एयरपोर्ट दिख गया। वही पांचवें नंबर पर हवाई जहाज बिक गया।
छठे नंबर पर ओएनजीसी और एलआईसी बिक गया। इन सभी बातों का जिक्र बैनर पोस्टर में किया गया है जिसके मार्फत यह समझाने की कोशिश की गई है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को नहीं चला रहे बल्कि पूंजीपति लोग इस देश को चला रहे हैं।
इन सभी बातों का जिक्र करते हुए आरजेडी कार्यकर्ता भाई अरुण स्पष्ट तौर पर कह रहे हैं कि जिस तरह से 10 परसेंट पूजी पतियों के हाथ में पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था है और वही देश को चला रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ 90 परसेंट भारतीयों के हाथ में पूरे देश की मात्र 10% पूंजी है जिसकी वजह से वह गरीब और और गरीब होते जा रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं कि देश की सत्ता किसके हाथ में है।