3 मार्च को महागठबंधन आहूत महारैली में माले ने झोंकी ताकत, प्रचार हुआ तेज, प्रमुख नेताओं ने जिलों में किया कैंप!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : महागठबंधन के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में आहूत 3 मार्च की संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प के साथ भाकपा-माले ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गांव-गांव में जन संवाद यात्राएं व नुक्कड़ सभाएं चल रही हैं और 2024 के चुनाव में देश की गद्दी से भाजपा को हटाने के संकल्प के साथ आम लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है.

महारैली की सफलता के लिए माले के सभी प्रमुख नेताओं ने जिलों में कैंप कर रखा है. माले राज्य सचिव कुणाल आरा, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा सिवान, राजाराम सिंह काराकाट, अमर पाटलिपुत्र , महबूब आलम कटिहार आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक कर रहे हैं.

कार्यकर्ता बैठक और जनसंवाद यात्रा में भाजपा की साजिश के तहत हत्या के झूठे मुकदमे में फंसाए गए माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23-23 साथियों को आजीवन कारावास की सजा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.

रैली के लिए भाकपा-माले ने कुछ नारे दिए हैं – बिहार की जनता लड़ेगी-तानाशाही हारेगी, भाजपा हटाओ-देश बचाओ, देश के धर्मनिपरेक्ष ढांचे पर हमला नहीं सहेंगे, जो मजदूर-किसान की बात करेगा-वही देश पर राज करेगा आदि. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के रोड शो में भी भाकपा-माले कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं.

इस बीच पटना में रैली के प्रचार व व्यवस्था संबंधी पहलुओं को लेकर माले नेताओं की बैठक भी हुई. 29 फरवरी से 2 मार्च तक पटना शहर में सघन नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा. सांस्कृतिक टीम के साथ माले नेता शहर के विभिन्न इलाकों में प्रचार करेंगे और तमाम न्यायपसंद नागरिकों से 3 मार्च की रैली में व्यापक पैमाने पर शामिल होने की अपील करेंगे.