शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन के अंदर और बाहर काफी गहमागहमी, राजद और जदयू के विधायक आपस मे भिड़े

पटना

डेस्क। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है और ऐसे में आज सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। विपक्षी दल जहां नीतीश कुमार से माफी और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो वहीं सत्तारूढ़ दल के विधायक नीतीश कुमार को सही बता रहे हैं। इस बीच अब एक और ही रोचक मामला देखने को मिला है। जहां राजद और जदयू के विधायक सदन के बाहर आपस में भिड़ गए।

दरअसल, बिहार विधानसभा में आरक्षण बिल पास होने को लेकर सत्तारूढ़ दल के विधायकों में काफी खुशी नजर आ रही है। ऐसे में राजद के विधायक मुकेश रौशन बीजेपी के विधायक संजय सिंह को मिठाई खिलाने पहुंच गए। राजद विधायक ने भाजपा विधायक के तरफ मिठाई का डब्बा आगे किया और मिठाई लेने का आग्रह किया।

उस दौरान भाजपा के विधायक जीतन राम मांझी मामले में सरकार के खिलाफ पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे। लिहाजा उनको राजद विधायक के तरफ से मिठाई का निमंत्रण मिलना रास नहीं आया और वह गुस्से से लाल हो गए।

उसके बाद नौबत हाथ पाई पर आ गई। ऐसे में दोनों दलों के कुछ विधायकों को बीच बचाव करने आना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। आप खुद ही देखिए कि किस तरह से मिठाई खिलाने को लेकर आपस में भिड़ गए राजद और बीजेपी विधायक। ..