बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना को ले 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द, कई के किए गए मार्ग परिवर्तन

पटना

सेंट्रल डेस्क, बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर झूंसी-प्रयागराज रामबाग मार्ग के बीच पैच डबलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द करने और छह ट्रेनों के मार्ग बदलने का फैसला लिया है। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

रद्द की जाने वाली ट्रेनें

इस सुधार कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है

  1. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 09 से 11 दिसंबर तक रद्द
  2. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 08 से 10 दिसंबर तक रद्द
  3. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 दिसंबर को रद्द
  4. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस 11 दिसंबर को रद्द
  5. 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 09 से 11 दिसंबर तक रद्द
  6. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्स 11 से 13 दिसंबर तक रद्द
  7. 12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 08 से 10 दिसंबर तक रद्द
  8. 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 09 और 11 दिसंबर को रद्द
  9. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस 08 और 11 दिसंबर को रद्द
  10. 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया है। ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  1. 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 दिसंबर को डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
  2. जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स 09 दिसंबर को जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
  3. 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस 08 दिसंबर को मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
  4. 22670 पटना जं.-एर्नाकुलम एक्स 10 दिसंबर को डीडीयू-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
  5. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस 08, 09 व 10 दिसंबर को मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलेगी।
  6. 1106222669 एर्नाकुलम-पटना जं. एक्सप्रेस 07 दिसंबर को मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-डीडीयू के रास्ते चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेंगी। इसके तहत

  1. 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 07 से 11 दिसंबर तक बनारस तक ही जाएगी।
  2. 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस 08 से 12 दिसंबर तक बनारस से ही खुलेगी। यात्रियों को विशेष ध्यान रखने की सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें। रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के बारे में अंतिम जानकारी और मार्ग परिवर्तन के बारे में घोषणाएं की जाएंगी। यात्रियों से निवेदन किया गया है कि वे रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपने यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि करें। इस कार्य के पूरा होने के बाद बनारस-प्रयागराज जंक्शन के दोहरीकरण से रेल यातायात की गति में सुधार होगा, जिससे भविष्य में यात्रीगण को अधिक सुविधा और समय की बचत हो सकेगी।