हाजीपुर, रविशंकर। दीपावली एवं छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भात स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल तथा डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- गाड़ी संख्या 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – गाड़ी सं. 02248 ई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 08.25 बजे खुलकर 13.12 बजे कानपुर सेंट्रल, 15.20 बजे प्रयागराज, 17.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.35 बजे बक्सर एवं 19.28 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 20.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02247 पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 01, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.05 बजे आरा, 08.47 बजे बक्सर, 10.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.30 बजे प्रयागराज एवं 14.38 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस – गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 30 अक्टूबर, 01, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 08.25 बजे खुलकर 13.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 15.05 बजे प्रयागराज, 16.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.15 बजे बक्सर एवं 19.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 20.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 02, 04 एवं 07 नवम्बर, 2024 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.05 बजे आरा, 08.47 बजे बक्सर, 10.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02250/02249 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – गाड़ी सं. 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 07.15 बजे गोविंदपुरी, 10.05 बजे प्रयागराज एवं 13.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.35 बजे बक्सर, 15.23 बजे आरा एवं 15.55 बजे दानापुर रुकते हुए 16.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2024 को पटना से 17.50 बजे खुलकर, 18.10 बजे दानापुर, 18.45 बजे आरा, 19.40 बजे बक्सर, 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे प्रयागराज एवं 03.45 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होगे ।
- गाड़ी संख्या 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल – गाड़ी सं. 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा रूकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर 14.05 बजे मोकामा, 16.00 बजे पटना जं., 16.55 बजे आरा, 18.20 बजे बक्सर, 19.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 23.00 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 02.00 बजे गोविंदपुरी एवं 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे ।
- गाड़ी संख्या 04052/04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल – गाड़ी सं. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 01 एवं 04 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.48 बजे बक्सर 05.48 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा, 10.30 बजे बरौनी, 12.05 समस्तीपुर, 13.20 बजे दरभंगा रूकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली फे्टिवल स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को जयनगर से 18.00 बजे खुलकर 20.15 बजे दरभंगा, 21.45 बजे समस्तीपुर, 23.00 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना जं., 03.15 बजे आरा, 04.30 बजे बक्सर, 05.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.25 बजे प्रयागराज एवं 11.30 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04-04 कोच, शयनयान ्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।