Patna : डॉक्टर पुत्र के अपहरण मामले में महिला समेत 5 अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

पटना

Danapur,Ajeet। पुलिस ने एक डॉक्टर पुत्र के अपहरण मामले में महिला समेत 5 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ता 29 लाख रूपये की मांग कर रहा था साथ ही अपहृत युवक से अप्राकृतिक यौनाचार भी करता था। इसका खुलासा पुलिस ने आरोपियों से पूछताक्ष में की। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमे से एक महिला, संजय सिंह, रजनीश, रौशन और रवि बताए जाते हैं जो एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

बताया जाता है कि 30 तारीख को दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर के रहने वाली सुकन्या प्रकाश ने अपने भाई नवनीत प्रकाश के अपहरण का मामला दर्ज कराया था और पैसे की लेनदेन के विवाद में अभिषेक उर्फ रजनी से और रौनक पर जबरन अपने भाई नवनीत प्रकाश को 29 तारीख की शाम 5:00 बजे अपहरण कर ले जाने की बात बताई गयी थी। इसमें यह भी बताया गया था कि मनीषा नाम की औरत को इनके पिता ने 15 लाख का कर्ज राज डायमंड से दिलाया था।

इसमें से महिला ने 7 लाख चुका भी दिया था और एक चेक भी दिया था लेकिन पैसा किलियर नही होने पर हमारे भाई नवनीत का अपहरण कर लिया गया और 29 लाख की फिरौती की मांग की जाने लगी। महिला ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पुलिस में जाने पर भाई की हत्या करने की धमकी भी दिया गया था।

गुरुवार को दानापुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता में दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की पुलिस के पास यह मामला 30 अगस्त को आते ही पुलिस हरकत में आई और सर्विलाइंस के आधार पर बेगूसराय के एक होटल में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया और अपहृत डॉक्टर पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।