- बिहटा सरमेरा सड़क पर की आगजनी
- अपराधी को सजा दिलाने बिहटा थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर हटाने की मांग
- बिहटा में शिक्षक पुत्र तुषार के अपहरण के बाद हत्या से आक्रोश
पटना, अजीत : पटना के बिहटा में शिक्षक पुत्र तुषार के अपहरण के बाद हत्या कर शव जला देने की लोमहर्षक घटना के बाद बिहटा में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा. तुषार के हत्यारे को फांसी देने, लापरवाह बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान को तत्काल सस्पेंड कर हटाने की पुरजोर मांग करते हुए सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर कर आगजनी करते हुए अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.
सैंकड़ों ग्रामीण तख्तियो में हत्यारे को फांसी दो लिखे स्लोगन दिखाते हुए बिहटा पटना और बिहटा सरमेरा मार्ग जाम कर सड़क पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं,इस हत्याकांड से लोगो में जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है और हालत तनावपूर्ण बना हुआ है. वही सड़क जाम से हजारों वाहनों का लंबा काफिला जाम में फंसा हुआ है.
सड़क जाम में शामिल लोगो ने कहा जब पुलिस प्रशासन को यह बात मालूम थी कि तुषार को अपहरण करने वाले लोगों ने धमकाते हुए उसके परिजनो से कहा था कि अगर इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन या गांव के लोगों से किया तो तुषार की हत्या कर दी जाएगी। फिर पुलिस प्रशासन समय रह तुषार को बदमाशो के चंगुल से क्यों नहीं छुड़ाया। बदमाशो को कैसे पता चल कि इसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है।
गौरतलब हो की बीते चार दिनों पूर्व बिहटा के कन्हौली से अपहृत कन्हौली निवासी शिक्षक राज किशोर पंडित का एकलौता पुत्र सह वर्ग 6 का छात्र तुषार कुमार की निर्मम हत्या की खबर के बाद बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है. वही बिहटा में इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
हालांकि पुलिस ने तुषार के अपहरण और हत्या कर शव जलाने वाले शिक्षक मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उसके बावजूद लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है.वहीं अक्रोषित लोगों को समझाने बुझाने और शांत कराने भारी संख्या में कई थानों की पुलिस के साथ कई थानाध्यक्ष और डीएसपी पहुंचे हुए हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है.लोगो की मांग है कि इस मामले की स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द हत्यारे को फांसी दिया जाए और बिहटा थानाध्यक्ष को तत्काल हटाया जाए.