Beforeprint : आज एक बार फिर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने क्या-क्या नहीं किया लेकिन हो सकता से बाहर रहे। बिहार में जो गठबंधन बना है, इस गठबंधन के आएंगे उनका कुछ भी चलने वाला नहीं है।

वहीं सरकार से अलग होने के बाद बिहार में बीजेपी एक्शन मोड में दिख रही है। कहा जा रहा है कि सितंबर से बीजेपी बिहार में बड़ी रैलियों की शुरुआत करने वाली है। बिहार के सीमांचल इलाके से रैली की शुरुआत होगी। सूत्रों की मानें तो 23 और 24 सितंबर को पूर्णिया में बड़ी रैली होने वाली है इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। अब इस पर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। महागठबंधन अमित शाह की रैली से को हवा हवाई बता रहा है।
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब तो बीजेपी के लोग नाक रगड़ेंगे-पैर रगड़ेंगे, लेकिन कुछ भी कर लें बिहार में दाल गलने वाली नहीं है। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में सब लोगों ने देखा क्या-क्या हुआ। उसी तरह बिहार में भी इनका कुछ नहीं होने वाला है। बिहार में वही होगा जो महागठबंधन की सरकार चाहेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह लोग नफरत फैलाना जानते हैं इसलिए पूर्णिया का जगह चुना है।