Sandeep Singh : मेधा द्वारा स्टूडेंट्स के बेहतर विकास के लिये बहुत सारे कार्यक्रम कराये जाते हैं। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए कल तरु मित्रा आश्रम, फादर टोनी पैड़ा और एकलव्य फाउंडेशन की उपस्थिति में अंकुरन का आयोजन कराया गया। अंकुरण, मेधा का एक प्रोग्राम जिसमें 75% से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट के द्वारा आगे के सफर के लिए बढ़ावा देने के उपलक्ष्य में सर्टिफिकेशन सेरेमनी आयोजित किया।
कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जहाँ मेधा एल्युम्तिस ने अपना अनुभव शेयर किया। मेधा ऑर्गेनाइजेशन से शैलेंद्र यादव (असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट), सौम्या माधवी (एरिया मेनेजर) कीर्ति (स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर) और शुभम (स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर) मौजूद रहे। फादर टोनी पेंडा महोदय ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर मेधा की खूब सराहना की।