DESK : सभी दलों को सहमति के बाद यह तय हो गया कि मंगलवार को विधानसभा की बैठक नहीं होगी। यह सहमति मंगलवार को अगजा और बुधवार को शब ए बरात के नाम पर हुई। भाजपा पहले से ही अगजा के दिन अवकाश की मांग कर रही थी। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सदन में यह मांग की तो सभी दलों ने इसका समर्थन किया। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मंगलवार के अवकाश पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है।
विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी इसका समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सर्वसम्मति से मंगलवार को अवकाश की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मंगलवार के लिए निर्धारित प्रश्न सदन की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति को सौंप दिए जाएंगे। उस दिन के विधायी कार्य किसी अन्य विभाग के साथ सम्बद्ध कर दिए जाएंगे।