पटना : बारसोई गोलीकांड राज्य सरकार की विफलता : महबूब आलम

पटना

माले की एक राज्यस्तरीय टीम करेगी बारसोई का दौरा…

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बिजली के सवाल पर बारसोई में प्रदर्शन कर रहे निर्दोष लोगों पर पुलिस फायरिंग की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने इसे राज्य सरकार की विफलता कहा है. आगे कहा कि सवाल यह उठता है कि जब पुलिस-प्रशासन को पहले से पता था कि लोग काफी आक्रोशित हैं तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए तैयारी क्यों नहीं की गई? पता चला कि खुद को बचाने के लिए भाग रहे एक मासूम लड़के पर पुलिस ने गोली चलाई है. इस घटना में अबतक दो लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

वहीं, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बारसोई पुलिस गोलीकांड की आड़ में भाजपा ओछी राजनीति कर रही है और उसके लोग माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं. पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए आज ही माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बारसोई रवाना होगी.