PATNA: आईएएस केके पाठक के खिलाफ सचिवालय थाने में बासा ने केस कराया दर्ज

पटना

DESK : मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव व सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में बासा ने केस दर्ज कराया है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ गाली गलौज करने का आरोप केके पाठक पर लगाया गया है। विभागीय बैठक के दौरान आईएएस केके पाठक ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव से तत्काल केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग बासा के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने की है। उन्होंने कहा कि यदि केके पाठक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। बता दें कि विभागीय बैठक के दौरान आईएएस केके पाठक का अधिकारियों और बिहारियों को गाली देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का बिहार के अफसरों और बिहारियों को गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार से जब इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमने भी वीडियो के बारे में सुना है जो वायरल हुआ है। मीडिया के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मुझे अभी ऑफिस जाने दीजिए देखने दीजिए कि पूरा मामला है क्या? इस संबंध में जो भी उचित कार्रवाई होगी वो करेंगे।

बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी और मद्य निषेध, उत्पाद औऱ निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के एक वायरल वीडियो ने बिहार के प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है। इस वायरल वीडियो में के.के. पाठक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गालियां देते हुए उनकी ऐसी तैसी करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़े :-