Patna: इसी साल दो लाख शिक्षकों की बहाली करेगी बिहार सरकार

पटना

DESK : बिहार सरकार साल 2023 में करीब दो लाख शिक्षकों की बहाली करेगी। प्रस्तावित नयी नियमावली को लेकर सामान्य प्रशासन और नगर विकास विभाग ने निर्देश दे दिया है। वही शिक्षा विभाग अन्य विभागों से पूछे जा सकने वाले सवालों का उत्तर तैयार करने में जुटा है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। अब शिक्षा विभाग की कोशिश है कि इसी माह हर हाल में नियमावली को कैबिनेट से पास करा लिया जाए। इस नियमावली पर वित्त और विधि विभाग के साथ कुल तीन विभागों की अनुमति मिलनी शेष है। उम्मीद है कि इस हफ्ते इन विभागों की अनुमति भी मिल जायेगी।

वही उम्मीद है कि अगली बार जब भी कैबिनेट की बैठक होगी, विधिवत नियमावली को भी विधिवत मंजूरी मिल जायेगी। जिसके बाद परीक्षा का विज्ञापन जारी करने के बाद नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जायेंगे। बता दें अभी दिन में कई बार विभागीय अफसर नियमावली पर चर्चा कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा है कि अगली कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।