PATNA : बिहार के नए DGP आरएस भट्टी मंगलवार को ग्रहण करेंगे पदभार

पटना

DESK : बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) होंगे। मिली जानकारी के अनुसार भट्टी कल यानी मंगलवार को पटना पहुंचेंगे और इसी दिन औपचारिक रूप से बिहार के डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे। हालंकि सूबे की कमान उन्होंने अभी से ही संभाल ली है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इनके के एलान के साथ मिली जानकारी के अनुसार,भट्टी ने पटना आने से पहले ही राज्य के सभी जिलों के एसपी से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट और जिले में अंडरवर्ल्ड को ध्वस्त करने का रोडमैप मांगा गया है। बता दें कि वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात हैं। भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 तक का है। भट्टी अभी दिल्ली में ही हैं।

गौरतलब हो कि, डीजीपी बनने से पहले आरएस भट्टी पटना के सिटी एसपी के अलावा सीवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं। बाहुबली और सीवान सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण खासा सुर्खियों में रहे थे। इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था।