Desk : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. जूनियर डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अड़े हैं. PMCH की व्यवस्था और डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा- “बिहार के नए स्वास्थ्य मंत्री जी ने पीएमसीएच में आधी रात छापेमारी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन ‘कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना’ के तर्ज पर भौकाल खड़ाकर अपना काम निकालना ही मुख्य मकसद लगता है. अब भाई साहब ‘पक्षी’ बन ‘विपक्षी’ एकता को मजबूत करने देशाटन पर गए हैं.”
उन्होंने आगे कहा- “पीएमसीएच में हड़ताल का 5वां दिन है. एक जूनियर डॉक्टर काम पर नहीं है. पीएमसीएच की स्थिति नारकीय- बदतर हो गई है. मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे. भर्ती मरीजों का इलाज नहीं हो रहा. इमरजेंसी ठप है. आदरणीय स्वास्थ्य मंत्रीजी! गरीब बीमार जनता के लिए इस स्थिति को अविलंब ठीक कीजिए.”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में पटना के पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का रात में औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पीएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई थी. व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया था. इस औचक निरीक्षण के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. अब एक बार फिर से पीएमसीएच में व्यवस्था और हड़ताल को लेकर बीजेपी ने तेजस्वी पर हमला बोला है.