जीजा ने साली को मारा चाकू, स्थिति हुई गंभीर

पटना

पालीगंज/अजीत। सनकी जीजा ने क्वांरी साली पर चाकुओं की बौछार कर दी। खून से लथपथ साली को परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अस्पताल में मौजूद परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार साली की गलती महज इतनी ही थी कि पिछले करीब एक पखवाड़े से वह जीजा की बात अपनी बहन से नही करवा रही थी। जीजा मोबाइल से कॉल कर कर के थक चुका था। साली के इसी रवैए से आजिज जीजा ने इस घटना को अंजाम दिया। परिजनों के मुताबिक नौबतपुर थाने के कर्जा गांव निवासी कामेश्वर पासवान का बेटा जीजा सोनु कुमार की पत्नी व साली उमा की बहन लक्ष्मी को बीस दिन पूर्व प्रसव को लेकर एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन हुआ था।

इसकी सूचना ससुराल वालों ने सोनू को दे दिया था। लक्ष्मी जब स्वस्थ हो गई और क्लीनिक संचालक ने डिस्चार्ज पेपर के साथ क्लीनिक का बिल लक्ष्मी को थमा दिया। भारी भरकम रकम देख लक्ष्मी की बहन(साली) पालीगंज थाने के लालगंज-सेहरा निवासी बली पासवान की 22 वर्षीय बेटी उमा ने अपने जीजा सोनू से क्लीनिक का बिल भरने के लिए पैसे भेजने को कहा। सोनू साली उमा की बातों पर ध्यान नही दिया और पैसे देने से साफ तौर पर मना कर दिया।

जीजा के इस गैरजिम्मेदाराना रवैए से नाराज साली ने जीजा के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। दूसरे नंबर से कॉल करने के बाद भी सोनू अपनी पत्नी से बात नहीं कर पा रहा था। साली के इस कृत्य से जीजा को गुस्सा आ गया और सोमवार की शाम वह अपने ससुराल लालगंज-सेहरा आ धमका। ससुराल में लोगों ने जीजा सोनू को जमकर खरी- खोटी सुनाई। इसके बाद तो जीजा का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। वह अपनी जेब से चाकू निकाला और साली उमा पर प्रहार करने लगा। इस घटना में साली गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जारी है।