Desk : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं एवं 12वीं का प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी कर दिया। आगामी 15 फरवरी से सीबीएसई की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थी प्रवेशपत्र का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि बोर्ड ने रोल नंबर पहले ही आवंटित कर दिया था, इसके आधार पर प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गई। सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के संरक्षक एके नाग का कहना है कि सीबीएसई द्वारा प्रवेश पत्र जारी करते ही स्कूलों ने इन्हें डाउनलोड करना शुरू कर दिया है।
बुधवार से स्कूलों में परीक्षार्थियों के बीच इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर स्कूल के प्राचार्य का हस्ताक्षर एवं मुहर अनिवार्य है। इसके बाद ही ये परीक्षा केंद्रों पर मान्य होंगे।