DESK : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान को लेकर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, सुधाकर सिंह क्या बोलते हैं नहीं बोलते हैं उन से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और हमलोग हमेशा से किसानों के लिए काम करते रहे हैं। मैंने कहा कि मैं अपनी समाधान यात्रा में भी किसानों को यह काम करता था।
इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, मुझे इस बात से कोई परवाह नहीं पड़ता कि कौन क्या बोल रहा है। कोई कुछ भी बोलता है तो उनको बोलने दीजिए। उन लोगों को हमारे द्वारा किए गए कामों को अच्छे ढंग से जानने की जरूरत है। आज बिहार में शहर गांव का बढ़ावा डेवलपमेंट हो रहा और राज्य सरकार ने बिना किसी से मदद लिए अपने संसाधन से ही बिहार का विकास किया है। कहा कि मेरे खिलाफ बोलने वाले को उसकी पार्टी नेता बनाती है जनता उनको नेता कभी नहीं बनाएगी। मेरा काम है बस राज्य के लिए विकास का काम करते रहना।
इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला पर होते हुए यह भी कहा कि भाजपा के लोग यह सोच रहेंगे 2024 के पहले हिंदू राष्ट्र बनेगा तो यह उसकी भूल है। यह कभी भी संभव नहीं है। हम लोग महात्मा गांधी के संकल्प को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।