DESK : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा और भैयादूज के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि “चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की आराधना से लोगों में पढ़ने-लिखने की अभिरूचि बढ़ती है।


कामना है कि बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर-घर फैले और सब के प्रयास से बिहार प्रगति के शिखर पर पहुंचे।” वहीं नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लिखा कि ” भैया दूज के पावन पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
