PATNA : सीएम नीतीश को लालू यादव का आशीर्वाद मिला हुआ है और वे जल्द ही देश का नेतृत्व करेंगे- जगदानंद सिंह

पटना

DESK : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सीएम नीतीश को लालू यादव का आशीर्वाद मिला हुआ है और वे जल्द ही देश का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार को लेकर जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे है.अब उनके पिता कहा कि नीतीश कुमार जल्द ही देश यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार को लालू यादव का आशीर्वाद मिला हुआ है.

जिस तरह लालू यादव के सहयोग और समर्थन से एचडी देवेगौड़ा वर्ष 1996 में देश के प्रधानमंत्री बने थे उसी तरह अब नीतीश कुमार भी लालू ने आशीर्वाद दे दिया है. लालू एक कर्मठ नेता हैं. जब उन्होंने नीतीश को टीका लगा दिया है तो नीतीश जल्द ही देश की यात्रा पर निकल जाएंगे. भले ही लालू की ओर से लगाया गया वह टीका दिख नहीं रहा हो लेकिन आज नहीं तो कल किसी न किसी को जाना ही है तो नीतीश कुमार जाएंगे. वहीं तेजस्वी यादव अब बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

आगे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार राम मंदिर को लेकर शुक्रवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि नफरत की जमीन पर राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. यहां अब इंसानियत से बड़ा इस भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे. अब लोगों के, गरीबों के, झोपड़ियों में रहने वालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम अब भारत में नहीं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद एक केवल राम रहेंगे. वहीं, जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर यह विवादित बयान दिया है.जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत की जनता तो सालों से रामायण को लेकर बैठी है, सुबह से लेकर शाम तक अध्ययन करती रहती है. अब भारत राम का नहीं रहेगा लेकिन मंदिर जरूर रहेगा. पत्थरों के बीच में राम रहेंगे. हृदय के बीच में रहेंगे, ये मेरे समझ में नहीं आ रहा है. कण- कण से समेट कर राम उस चारदीवारी में चले गए.