Patna : सीएम नीतीश सुशील मोदी पर बोले- बोलने दीजिए अगर वो बोलेंगे नहीं तो बीजेपी में कोई पूछेगा नहीं

पटना

Desk : आज सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त पशु चिकित्सा एवं मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पर बांटा है. नियुक्ति पत्र वितरण के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से सवाल किया कि सोनिया गाँधी से मुलाकात का कोई भी फोटो सामने नहीं आया तो इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी फिर से मिलना होगा तो सब सामने आ जाएगा.

वहीं पूर्णिया में अमित शाह के पूर्णिया एअरपोर्ट के सवाल पर कहा कि आप ने भी सुना की कितना झूठ बोलते हैं बीजेपी वाले. पूर्णिया में कौन सा एअरपोर्ट बना है बताए जरा एक ईंट भी नहीं लगा है. वहीं सुशील मोदी के सवाल पर कहा कि उनको बोलने दीजिए अगर वो बोलेंगे नहीं तो बीजेपी में उनको कोई पूछेगा नहीं.

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हमारे खिलाफ बोल कर उनको कोई पद मिल जाता है तो हम से ज्यादा खुश और कौन होगा. अगर ऐसा करने से उनको बीजेपी में जगह मिल जाती है तो उनको बोलने दीजिए. पत्रकारों ने जब बिहार में नए रोजगार और बढ़ रहे अपराध पर सवाल किया तो नीतीश कुमार ने जो जवाब दिया एक बार आप वो सुनिए.

सीएम नीतीश ने कहा है कि लालू प्रसाद के साथ सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हुई है और उनसे सारी बातचीत हो गई है. सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी के चुनाव में व्यस्त हैं, उस चुनाव के बाद सभी चीजें तय कर ली जाएंगी. सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए वे लगातार विभिन्न दलों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. आने वाले दिनों में जो कुछ तय होगा उसको देखते हुए सभी दलों के लोग दिल्ली में एकसाथ बैठेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता मत करिए, जो भी होना है वहां जाएंगे तो उसी समय बता देंगे.