पटना : बिहार में घर-घर जाकर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करेगी- नाना पटोले

पटना

-बीजेपी को हराना है तो दिल्ली में बैठकर सबको रणनीति बनाना चाहिए
-बिहार में घर-घर जाकर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करेगी
-विपक्षी एकता का काम कांग्रेस के बगैर आसान नहीं

DESK : महाराष्ट्र के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बुधवार को पटना पहुंचे. उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कहा कि देश मे नरेंद्र मोदी की हुकुमशाही सरकार का विरोध करेंगे. कांग्रेस देश के डेमोक्रेसी को बचाएगी. बीजेपी देश को बेचने का काम कर रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस समय देश मुसीबत में है. विपक्षी एकता का काम कांग्रेस के बगैर आसान नहीं है. बीजेपी को हराना है तो दिल्ली में बैठकर सबको रणनीति बनाना चाहिए.

नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी सरकार बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देने की बात कही लेकिन बिहार को पैसे नहीं मिले. बिहार में घर-घर जाकर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करेगी. बिहार में कांग्रेस मजबूती से खड़ी होगी और लोगों के बीच अपना विश्वाश जताएगी. बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का प्लान बनाया है. अडानी पर सवाल उठाने के कारण राहुल गांधी को सजा मिली है.

आगे बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए पटोले ने कहा कि देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. देश का डिफेंस व्यवस्था अडानी के हाथ में चला गया है. नीरव मोदी ने अपने देश के लोगों के पैसों का घोटाला किया. राहुल गांधी ने उसको चोर कहा तो बीजेपी देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. गांधी परिवार ने देश के लिए अपने परिवार वालों को बलिदान दिया है. बीजेपी के तानाशाह प्रवृति का कांग्रेस जवाब देगी.

महाराष्ट्र के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो बीजेपी सरकार ने कर रही है, उसको उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. वहीं, नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि मैं कोई सलाह नहीं दे सकता हूं लेकिन मेरा यह कहना है कि आज देश मुसीबत में है और ऐसे समय में मैं बड़ा कि तू बड़ा, ये नहीं होना चाहिए. पूरे देश की पार्टी कांग्रेस है. सभी विपक्षी पार्टियां यदि बीजेपी का विरोध करना चाहती है तो दिल्ली में रणनीति बनानी चाहिए.