DESK : बिहार की शान इशान किशन इन दिनों राजधानी पटना में हैं। वह इस समय अपने परिवार वालों के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं। इशान को अब अगले साल अपना मैच खेलना है। इसलिए वो इस साल का अंतिम दिन अपने परिवार वालों के साथ बिताना चाहते हैं। इस बीच आज लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इशान किशन से मुलाक़ात किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन से मिलने आज चिराग पासवान उनके पटना आवास पहुंचे। जहां ईशान ने काफी गर्मजोशी के साथ चिराग का स्वागत किया।
इसके बाद अब दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो चिराग ने ईशान ने उनके दोहरे शतक लगाने का राज पूछ डाला। जीसके जवाब में इशान ने कहा कि, जब मैं और विराट भाई बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय जब मैं 90 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा तो उनको बोल रहा था कि, आप मुझ पर सिंगल खलने का दवाब बनाते रहना, वरना अपना तो एक ही अंदाज है उड़ा कर खेलना। इसके बाद 97 रन पर एक चौका आया और उसके बाद शतक हो गया। इसके बाद सीधा मैंने 150 रन के आस- पास स्कोर बोर्ड देखा। उसके बाद वापस से 190 रन के पास स्कोर कार्ड देखा।इसके बाद दोहरा शतक हो गया। इसके बाद दोनों की मुलकात खत्म हुई और चिराग ने सम्मान के रूप में ईशान को एक चादर भेंट किया।
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला था। इसका उन्होंने जबरदस्त फायदा उठाया और वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ दी। इसके साथ ही ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन गए हैं। इससे पहले सहबाग़, सचिन और रोहित ने दो बार यह कारनामा किया है।
वहीं बता दें कि मैच में ईशान ने 131 बॉल पर 210 रन बनाए। जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट करीब 160 का रहा था। ईशान सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले प्लेयर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 134 बॉल पर दोहरा शतक जमाया था।