Sandeep Singh : अपने प्रतिभा के बल पर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबला में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर खास पहचान बनाने वाले बिहार के लाल और भारतीय विकेट कीपर व बाएं हाथ के खब्बू सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को बिहार आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। जदयू खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व क्रिकेटर और ईशान किशन के प्रशंसक कृष्णा पटेल ने अपनी टीम के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पटना स्थित ईशान किशन के निजी आवास पर पहुंचे और उनके माता-पिताश्री को शान की पगड़ी व पुष्पगुच्छ भेंट कर इशान किशन द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबला में ताबड़तोड़ सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और ईशान किशन के बिहार आगमन पर भव्य स्वागत करने का प्रस्ताव भी उनके माता-पिता के समक्ष रखा।

जिस पर उनके माता-पिता ने सहमति जताते हुए कहा कि ईशान किशन केवल बिहार का हीं नहीं पूरे देश का बेटा है। इसलिए हम सभी बिहार वासियों सहित उनको चाहने वाले समस्त देशवासियों को उनका स्वागत और अभिनंदन करने का पूरा अधिकार है। क्योंकि ईशान किशन ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उससे बिहार के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन हुआ है।
कृष्णा पटेल ने आगे बताया कि करिश्माई भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के बिहार आगमन की सूचना उनके माता-पिताश्री से प्राप्त होने के पश्चात उनके स्वागत करने की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा समिति द्वारा लिया गया निर्णय के बाद की जाएगी। वैसे ईशान किशन का भव्य स्वागत हवाई अड्डा से लेकर उनके निजी आवास तक ओपन मोटर गाड़ी द्वारा रोड शो के माध्यम से उनके प्रशंसकों की हुजूम के साथ पुष्प वर्षा के साथ की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की नियमावली के तहत आने वाली सभी कानूनी प्रक्रिया को भी पूरी कर ली जाएगी।