PATNA : साइबर अपराधी ने कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को बनाया अपना शिकार, क्राइम ब्रांच को दी जानकारी

पटना

DESK : बिहार में साइबर अपराधी ने कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को अपना शिकार बनाया हैं। साइबर ठगों ने कृषि मंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लोगों को चूना लगाने का प्रयास किया है। इसका खुलासा तब हुआ जब विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को इस मामले की जानकारी दी। वहीं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत कहा कि साइबर अपराधियों ने उनके नाम पर कितने लोगों को ठगा है यह जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन उनके सचिव ने साइबर क्राइम ब्रांच को लिखित जानकारी दी है।

इसमें उस नंबर का भी जिक्र किया गया है जिस नंबर पर व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन के जरिए मंत्री की तस्वीर लगा कर लोगों को फोन कॉल किया जा रहा था। कृषि मंत्री के आप्त सचिव की ओर से बताया गया है कि मोबाइल नंबर 8015839750 का इस्तेमाल करते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों को मैसेज किया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की मांग की गई है।

इस पूरे मामले पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और अगर कोई उनके नाम का सहारा लेकर इस तरह का फ्रॉड कर रहा है तो कानून को अपना काम करना चाहिए। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा है कि विभाग के तमाम अधिकारी एक बात समझ लें कि उनकी तरफ से केवल अधिकारी के नंबर से ही फोन जा सकता है या मैसेज। किसी तरह के झांसे में आने की जरूरत नहीं है।