PATNA : बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तेजस्वी, RJD कार्यकर्ताओं के हंगामें में टूटा कांच का दरवाजा

पटना

DESK : पटना के बापू सभागार में आज राजद द्वारा कर्पूरी ठाकुर की 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकलने लगे, तभी RJD कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इसके बाद बापू सभागार में अफरातफरी मच गई. हंगामे के बीच कांच का बड़ा दरवाजा टूट गया. कई लोगों को चोट आई जिसमें मीडिया कर्मी भी शामिल हैं.

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए. बापू सभागार का दरवाजा टूटने से कई लोगों के सिर पर कांच भी चुभ गया. साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने हंगामे के दौरान मीडिया कर्मी पर हमला भी किया. एक महिला पत्रकार के पैरों पर कांच गिरने से उन्हें चोट लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जैसे ही तेजस्वी यादव ने दरवाजा के बाहर कदम रखा तभी हंगामा के दौरान ये हादसा हुआ.

बता दें कि कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि वाकई में कर्पूरी ठाकुर जननायक रहे. उनका राज्य के प्रति योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज के दिन हम सिर्फ उन्हें याद ही नही करेंगे बल्कि संकल्प लेंगे कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें. आज वह हमारे साथ नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी हमारे साथ हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने लोगों को धन्यवाद भी किया.

जिन लोगों ने लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए प्रार्थना की और उन्हें देखने सिंगापुर गए. उन्होंने कहा कि लालू यादव जल्द ही वापस होंगे. जो लोग लालू यादव को जानते है उन्हें पता होगा कि वह ज्यादा दिन बैठ नहीं सकते. लालू जी हमारे नेता है हम उनके बताए रास्ते पर चलते हैं.