पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह बोले- प्रदर्शन की फंडिंग वाले एंगल से भी हो रही है जांच

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। पटना में हुए प्रदर्शन में शिक्षक अभ्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया गया था. अब इस प्रदर्शन को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कल सोमवार को डाकबंगला चौराहे पर जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे, उस पर हम लोगों को सूचना मिली है कि विभिन्न जिलों से बसों में भर भर कर लोग आए थे. इसकी फंडिंग कहां से की गयी? किसने ऑर्गनाइज किया इसकी जांच हो रही है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके साथ ही डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि इसमें बाहरी लोग शामिल थे. CCTV फुटेज एवं वीडियो फुटेज के आधार पर चेहरे चिन्हित किये जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि झंडा का इस्तेमाल प्रदर्शन में करने के लिए कई गाइडलाइंस हैं. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करने के लिए गाइडलाइंस का पालन किया गया या नहीं इसकी भी जांच हो रही है.

वहीं डीएम ने कहा कि ज्यादा बल प्रयोग हुआ यह हम मानते हैं लेकिन वह लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन से आम आदमी को काफी दिक्कत हो रही थी इसलिए बल प्रयोग किया गया. ADM केके सिंह का कदम अनुचित और आपत्तिजनक था, यह हम स्वीकार करते हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी और 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आने वाली है. DDC और सेंट्रल एसपी जांच कर रहे हैं. ADM पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए या गिरफ्तारी, बर्खास्त होंगे यह 48 घंटे के अंदर साफ हो जाएगा.

बता दें कि कल पटना में डाक बंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यार्थियों का यह प्रदर्शन सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर था. इस दौरान एक अभ्यार्थी को ADM केके सिंह ने लाठी से पीटा था और वो हाथ में तिरंगा लिये हुए था, इस दौरान एडीएम ने तिरंगा पर भी लाठी चलायी थी. इस घटना को लेकर बीजेपी और अन्य शिक्षक अभ्यार्थी एडीएम पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग कर रहे हैं.