DESK : बढ़ती ठंड के चलते पटना के सभी स्कूलों में आज यानी 26 दिसंबर से छुट्टियां कर दी गई है। अब आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इसको लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि ठंड ज्यादा होने कारण बच्चों के हेल्थ पर असर पड़ेगा। इसके अलावा उनके जीवन पर भी प्रभाव पड़ सकता है, यही वजह है कि सभी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद किया जा रहा है।
आपको बता दें, 23 दिसम्बर को ही शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कहा था कि शीतलहर को देखते हुए आप अपने-अपने जिले में समीक्षा करें। जरूरत पड़ने पर स्कूल को बंद रख सकते हैं। इसके बाद पटना के जिलाधिकारी ने बढ़ते ठंड और शीतलहर के कारण आज से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया है।