डेस्क/ विक्रांत: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार के बैनर तले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक यूथ हॉस्टल पटना में प्रदेश अध्यक्ष मो असलम की अध्यक्षता में संपन्न की गई।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री देवेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवन रजक ने कहा कि बिहार की सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की लंबित मांग सरकारी नौकरी या तीस हजार रुपये मानदेय के साथ उम्र सीमा को समाप्त करने के साथ अनुकंपा बरकरार रखते हुए
एवं पूरे बिहार के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का आवंटन भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए बराबर करने के साथ ही बिहार सरकार से मांग की गई की खाद्य आपूर्ति अधिनियम में संशोधित करते हुए 6 घंटा के बदले 8 घंटा कार्य जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को करने की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर यादव ने कहा कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री देवन रजक के आह्वान पर 11 जनवरी 2024 को पूरे
देश के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी मांगों के समर्थन में धरना देंगे।इस बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर मनोज कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव, विनोद चौधरी,रविंद्र कुमार ,हीरालाल प्रसाद यादव,राजीव पूर्व,सहदेव प्रसाद सहज,अशोक कुमार सिंह, रामबाबू पासवान,लक्ष्मी प्रसाद यादव एवं चंदन कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।