PATNA : वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप आज पेश करेंगे विभागीय बजट

पटना

DESK : बिहार विधानसभा में आज वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के विभाग का बजट पेश किया जा रहा है। तेजप्रताप अपने विभाग के बजट के लिए अनुदान मांग पेश करने वाले हैं। इसके बाद विधानसभा में बहस होगी। तब कटौती प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग का भी बजट पेश किया जाएगा।

बुधवार को सदन में गहमा-गहमी हुई थी। सत्र की शुरुआत में भाजपा ने सदन का बहिष्कार कर दिया। परिसर में धरना पर बैठ गए। इसके बाद शैडो विधानसभा चलाया। इसी बीच लालू-राबड़ी को मिली जमानत का जश्न मनाने के लिए राजद नेता लड्डू लेकर पहुंचे। इसी बात को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने तीखी नोंकझोंक हुई।

दोनों दल के नेता आपस में भिड़ गए। कुछ देर बाद भाजपा विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे। लखेंद्र रोशन के निलंबन के मुद्दे को लेकर झापन सौंपा। राजभवन मार्च के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित विधायक को सदन में बुलाया। इसके बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया। भाजपा विधायक भी सदन की कार्यवाही में लौट गए।