Hemant Kumar : आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने जाली अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह का संचालक यूपी के आजमगढ का निवासी फहीम अहमद भी पकड़ा गया है. आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके में जमुना अपार्टमेंट के पीछे Addiction Gym के ऊपरी तल पर Admission Provider नाम की एक एजेंसी संचालित होने की सूचना पर छानबीन कराई गयी.
जांच में पता चला कि यह एजेंसी Bihar Board of Open Schooling and Examination के कर्मियों की मिलीभगत से परीक्षा में स्कालर बिठाने, मूल अंकपत्र में हेराफेरी कर अंक बढाने का धंधा चला रहा है. एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान Admission Provider के मालिक फहीम अहमद ( पिता- नसीम अहमद, मुबारकपुर, जिला – आजमगढ़) को गिरफ्तार किया गया है. पटना में उसका ठिकाना छज्जूबाग में टीएन बनर्जी रोड के जेके टावर के फ्लैट नंबर 301 है.
Admission Provider के दफ्तर से BBOSE का होलोग्राम, कूट रचित अंकपत्र आदि जब्त किये गये है. यह गिरोह बारहवीं फेल या कम अंक से पास छात्र- छात्राओं से मोटी रकम लेकर परीक्षा पास कराने या अंक बढवाने का ठेका लेता था. गिरोह के संपर्क में BBOSE के कर्मचारी रहते हैं जो बोर्ड के रिकार्ड में भी हेराफेरी करते थे ताकि वेरीफिकेशन में जालसाजी पकड़ी न जाये. यह गिरोह मेडिकल, इंजीनियर समेत उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन की गारंटी लेता था.