पटना को मिल गया SSP, राजीव मिश्रा को पुलिस कप्तान की कमान , ढिल्लो बने EOU के डीआइजी

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: पटना को नया एसएसपी मिल गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजीव 2010 बैच के आइपीएस अफसर हैं। मानवजीत सिंह ढिल्लो अब EOU में डीआइजी बनाये गये हैं। दिसंबर महीने में पदोन्नति के बाद भी ढिल्लो पटना के एस एस पी की कमान संभाल रहे थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताया जा रहा था कि सरकार को पटना की कमान सौंपने के लिए किसी तेज तर्रार अफसर की तलाश है। राजीव के रूप में सरकार की तलाश‌ खत्म हुई है। देखना है कि राजीव सरकार और पटना की जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं!