पटना : आशा कर्मियों की मांगों पर सरकार विचार करे, नौ दिनों से आंदोलन पर हैं 90 हजार आशाएं!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा और खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से आशाओं की न्यायसंगत मांगों को पूरा कर हड़ताल समाप्त करने की अपील की है.उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले मे पहल करनी चाहिए.

विदित हो कि विगत 9 दिनों से राज्य की 90 हजार से ऊपर आशा-आशा फैसिलिटेटर हड़ताल पर हैं. राज्य के तमाम जिला मुख्यालयों पर आज हजारों आशाओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. आशाओं ने नारा दिया है – भूखे पेट अब और काम नहीं होगा. हड़ताल की मुख्य नेत्री शशि यादव ने कहा कि जीने लायक मासिक मानदेय मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी. अब आशाएं अपने बच्चों-परिवार के साथ सत्याग्रह शुरू करेंगी.

नेताओं ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को न केवल जीने लायक मासिक मानदेय मिलता बल्कि है रिटायरमेंट का भी कोई लाभ नहीं मिलता. इतनी कम राशि मिलती है कि इसका बड़ा हिस्सा यात्रा वैगरह में ही खर्च हो जाते हैं. इसके कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. जबकि उन्हें सातों दिन काम करना पड़ता है. कोरोना काल में उनकी भूमिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा था, बावजूद उन्हें न्यूनतम मासिक मानदेय नहीं मिलना सरासर अन्याय है.