PATNA : जीएसटी की टीम ने पटना समेत बिहार के कई जिलों में की छापेमारी

पटना

DESK : सेंट्रल जीएसटी की टीम ने राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में छापेमारी की है। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने वैसे चुनिंदा कंपनियों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है जो लंबे समय से टैक्स की चोरी कर रहे थे। अबतक की कार्रवाई में 11 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी सामने आई है। पटना के एक कंपनी में सबसे अधिक 6 करोड़ के टैक्स चोरी की जानकारी जीएसटी की टीम को मिली है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बतातें चलें कि सेंट्रल जीएसटी की टीम ने टैक्स नहीं जमा करने वाले दो दर्जन से अधिक कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। राजधानी पटना के साथ साख मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल, दरभंगा समेत कई अन्य जिलों में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान पटना की विन्ध्या टेली लिंक कंपनी के यहां करीब 6 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है। यह कंपनी पूरे देश में ऊर्जा और टेलीकॉम सेक्टर में काम करती है।

यह भी पढ़े :-