PATNA : तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजराती समाज ने एफआईआर दर्ज करने का दिया आवेदन

पटना

DESK : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले गुजरातियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे ना केवल सियासत गरमा गई बल्कि अब उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की भी तलवार लटकने लगी है। तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर धमतरी में गुजराती समाज ने गुस्सा जाहिर किया है और इसको लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को जो बयान दिया उसको लेकर छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के अध्यक्ष पी गांधी ने को धमतरी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है। इस आवेदन में कहा गया है कि गुजराती समाज चाहता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए उनका यह बयान हम सभी का अपमान है।

आपको बताते चलें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को मीडिया में यह बयान दिया था कि सीबीआई की लगातार छापेमारी महज विपक्ष को डराने की साजिश है। उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए इशारों ही इशारों में गुजरातियों को ठग कहा था। जिसके बाद अब इसको लेकर गुजराती में वीडियो शुरू हो गया है और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है।