DESK : हीमोफीलिया सोसाइटी बिहार ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अहम योगदान के लिए डॉक्टर रश्मि रेखा को सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह में एनओयू के वाइस चांसलर डॉ. केसी सिन्हा, पूर्व वाइस चांसलर और बीपीएससी के सदस्य डॉ.केपी सिंह और रेरा बिहार के चेयरमैन आईएएस अधिकारी नवीन वर्मा समेत बिहार के कई गणमान्य विद्वान व शिक्षाविद मौजूद रहे। सम्मान समारोह का आयोजन इनकम टैक्स गोलंबर के न्यू गार्डनर रोड हीमोफीलिया हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में किया गया।
हीमोफिलिया सोसायटी कनाडा के साथ एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है। हीमोफीलिया सोसायटी बिहार सन 1986 से हीमोफीलिया के मरीज को बचा रही है और उसकी सेवा कर रही है। वहीं हीमोफीलिया सोसायटी वंचित वर्ग के बच्चों के लिए इग्नू के साथ मिलकर पिछले 22 वर्षों से अपनी सेवा दे रही है। सोसाइटी ने डॉक्टर रश्मि रेखा को प्रोफेसर(डॉ.) ब्रह्मचारी सुरेंद्र कुमार के नाम से सम्मानित किया है।
बतातें चलें कि हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। हीमोफीलिया से ग्रस्त मरीजों के लिए चोट या दुर्घटना जानलेवा साबित होती है क्योंकि उनका रक्त का बहना जल्द बंद नहीं होता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस रोग का कारण एक रक्त प्रोटीन की कमी होती है, जिसे ‘क्लॉटिंग फैक्टर’ कहा जाता है।