DESK : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में आज लालू- राबड़ी समेत बाकी के 14 लोगों का आज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से निजी मुचलक पर जमानत दे दी गई। इसके बाद राजद में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। राजद के तरफ से बिहार में चल रहे विधानमंडल बजट सत्र के दौरान लड्डू बांटा जाना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान सदन की कार्यवाही का विरोध कर रही विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायकों को भी लड्डू दिया गया। जिसे लेने से भाजपा के नेता से मना कर दिया। इसके बाद भी इनलोगों को जबरदस्ती लड्डू खिलाया गया। जिसके बाद इसका विरोध भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शुरू कर दिया गया। इतना ही नहीं राजधानी पटना के कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा का कुर्ता भी फाड़ दिया गया।
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा जबरदस्ती मुझे लड्डू खिलाया जा रहा था। राजद के विधायक सदन के अंदर गुंडागर्दी कर रहे थे। वहीं विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, हमारी पार्टी के नेता के तरफ से विरोध करने पर राजद विधायक के तरफ से हमलोगों के ऊपर जबरदस्ती लड्डू फेंका जाना शुरू कर दिया गया। अब हमलोग इसके और सदन में हमारी पार्टी के विधायक पर हुई एकतरफा कार्रवाई को लेकर राजभवन मार्च करेंगे।
मालूम हो कि, भाजपा विधायक लखेंद्र रौशन को सदन से दो दिनों के लिए निलंबित किए जाने के मामले में भाजपा आज सुबह से ही आक्रामक रुख अपनाती हुई नजर आ रही है। भाजपा के विधायकों ने सुबह में विधानसभा की कार्यवाही से खुद को अलग रखने की घोषणा करते हुए सदन के बाहर प्रवेश द्वार पर धरना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की अगुवाई में भाजपा के विधायकों ने लखेंद्र के निलम्बन को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इतना ही भाजपा के शैडो विधानसभा भी शुरू कर दिया।
आपको बताते चलें कि, बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माइक तोड़ने के जुर्म में भाजपा विधायक लखेन्द्र पासवान को दो दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को समाज कल्याण विभाग से जुड़े एक सवाल के दौरान बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने माइक तोड़ दी थी। . इस दौरान सत्ता पक्ष व विपक्षी विधायकों के बीच भारी नोक झोंक हुई थी।